महाराष्ट्र: मलाड में चॉल की दीवार गिरने से 1 व्यक्ति की मौत, 4 जख्मी
मुंबई सबबर्बन के अंतर्गत आने वाले मलाड एरिया के एमएचबी कॉलोनी में आज सुबह एक सिलेंडर विस्फोट के पश्चात चॉल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए है.
महाराष्ट्र: मुंबई सबबर्बन (Mumbai Suburban) के अंतर्गत आने वाले मलाड (Malad) एरिया के एमएचबी कॉलोनी (MHB Colony) में आज सुबह एक सिलेंडर विस्फोट के पश्चात चॉल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए है. घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि इससे पहले भी इस में एरिया में भारी बारिश की वजह से 2 जुलाई को एक दीवार गिर गई थी. जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई थी. खबर के अनुसार बिल्डिंग बिलकुल जर्जर हो चुकी थी, फिर भी उसमें 8 से 10 परिवार रह रहे थे.
यह बिल्डिंग BSB डेवलपर्स की बताई जा रही थी. जिसे 7 साल पूर्व सन 2012 में NOC दी गई थी. MHADA के अनुसार इस बिल्डिंग का नाम खतरनाक बिल्डिंगों की लिस्ट में शामिल नहीं था. यह भी पढ़ें- मुंबई के मलाड इलाके में एक स्लम में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
घटना के बाद CM देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे की जांच कराने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा था कि जब सारी बातें सामने आएंगी, तो इसकी जांच कराई जाएगी.