नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित धारावी (Dharavi) के शाहू नगर (Shahu Nagar) एरिया में बुधवार यानि आज एक कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव केस पाया गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम की एक टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस उस इमारत को सील करने की योजना बना रही है. मरीज का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके पारिवार में शामिल सभी सदस्यों को क्वारंटनटीन किया गया है. मरीज की उम्र 56 साल बताई जा रही है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल आंकड़ा 320 पहुंच गया है. खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक राज्य में 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- भारत कब तक कोरोना वायरस से होगा फ्री? लॉकडाउन भी इस दिन हो सकता है खत्म
देश में कोरोना महामारी की वजह से अबतक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से अब भी 1455 मरीज ग्रसित हैं. राहत की खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से 133 लोग उभर चुके हैं.
One #Coronavirus positive case has been found in Shahu Nagar of Dharavi in Mumbai. A team of Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) is at the spot. Police is planning to seal the concerned building where the person has been found. More details awaited. pic.twitter.com/3q7ClPqnXG
— ANI (@ANI) April 1, 2020
वहीं पुरे विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 858,892 हो गई है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने 42,158 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. बता दें कि अबतक इस वायरस की वजह से सबसे अधिक मरने वालों की संख्या इटली में है. वहीं अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार हो गई है.