Rane On Uddhav Thackeray's Statement: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से किये जाने पर नारायण राणे भड़क उठे. उन्होंने कहा कि बालासाहेब ने हिंदुत्व के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को मिट्टी में मिला दिया. अब वह उद्धव मियां बन गए हैं. अब उनका धर्म बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.
दरअसल उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने अमित शाह की तुलना अहमद शाह अब्दाली से की और भाजपा पर सत्ता जिहाद में शामिल होने का आरोप लगाया. यह भी पढ़े: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी हुई तेज, उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को ‘खटमल’ और अमित शाह को ‘अब्दाली’ बताया, मिला यह जवाब- VIDEO
उन्होंने कहा कि, "मैं गृह मंत्री अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली बोलूंगा.अगर वो मुझे नकली वंशज कहेंगे तो मैं यही कहूंगा. भाजपा आज जो कर रही है, उसे सत्ता जिहाद कहते हैं. हम छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने किसी का घर नहीं जलाने की सीख दी है. भाजपा को बताना चाहिए क्या चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे लोग हिंदुत्ववादी हैं?"
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "नवाज शरीफ का केक खाने वाले हमें हिंदुत्व सिखाएंगे। मुस्लिम लीग के साथ बंगाल में सरकार बनाने वाले श्यामाप्रसाद मुखर्जी हैं। आपका हिंदुत्व कैसा है? अगर हिंदू-मुस्लिम लड़का-लड़की शादी करते हैं तो आप लव जिहाद कहते हो, लेकिन आप मुसलमानों के लिए जो काम करते हो, तो वो क्या है। अगर हम 'औरंगजेब फैन क्लब' हैं तो आप जो कर रहें वो 'सत्ता जिहाद' है.