![Maharashtra: कोविड के बढ़ते मामलों के कारण एंटीवायरल रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए मचा हाहाकार, कालाबाजारी के लिए रखी 272 इंजेक्शन जब्त, दो गिरफ्तार Maharashtra: कोविड के बढ़ते मामलों के कारण एंटीवायरल रेमेडिसविर इंजेक्शन के लिए मचा हाहाकार, कालाबाजारी के लिए रखी 272 इंजेक्शन जब्त, दो गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/04/unnamed-26-380x214.jpg)
महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने कालाबाजारी के लिए रखी अंधेरी में एक दुकान पर रखे गए 272 रेमेडिसविर इंजेक्शन (Remdesivir injections) बरामद किए. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कल मुंबई क्राइमब्रांच ने जोगेश्वरी से पश्चिम क्षेत्र से एक व्यक्ति को काला बाजार में 12 रेमेडिसविर इंजेक्शन बेचने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया. क्राइम ब्रांच को एक व्यक्ति से सूचना मिलने के बाद शख्स को गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण रेमेडिसविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. इंजेक्शन में कमी के कारण यह आसानी से नहीं मिल रही है. इसलिए, कमी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग ब्लैक मार्केट में उच्च कीमतों पर रेमेडिसविर इंजेक्शन बेच रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बढ़ी Remdesivir की डिमांड, देश के कई शहरों में रेमडेसिवीर इंजेक्शन खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें, देखें तस्वीरें और वीडियो
देखें ट्वीट:
Maharashtra: Crime Branch of Mumbai Police recovered 272 Remdesivir injections that were kept at a shop in Andheri for black marketing. Two persons have been arrested. pic.twitter.com/v2n5FPYYVm
— ANI (@ANI) April 9, 2021
सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग अचानक से काफी बढ़ गई है. दवाई की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. ज्यादा मांग की वजह से इसका स्टॉक पूरी तरह से ख़त्म हो जा रहा है. जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग इसे ब्लैक कर रहे हैं. बता दें कि अक्तूबर से फरवरी तक में मामले घटने पर कंपनियों ने उत्पादन घटा दिया था. लेकिन अचानक से कोविड के मामले में वृद्धि होने से कंपनियां 24 घंटे प्रोडक्शन के बावजूद डिमांड पूरी नहीं कर पा रही हैं.
यहां तक कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए दवा कंपनियों के साथ बैठक की. महाराष्ट्र ने गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 56,286 नए कोविड -19 मामले, 36,130 रिकवरी और 376 मौतें दर्ज की हैं.