मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को अपनी चपेट में लेते ही जा रही है. मौजूदा समय में मुंबई में कोविड-19 के करीब 12 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 को लेकर आगे हालात और बिगड़ सकते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ऐहतियात के तौर पर मुंबई के मशहूर बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (BKC) ग्राउंड में एक हजार बेड का अस्पताल तैयार कर रही है. ताकि शहर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ाने पर लोगों को इलाज के लिए यहां रखा जा सके.
दरअसल जिस तरफ से मुंबई में कोरोना के मरीज शहर में बढ़ रहे हैं . उसको देखते हुए मुंबई में आने वाले दिनों में अस्पताल कम पड़ने लगेगे. इसलिए उद्धव सरकार समय से पहले लोगों के इलाज के लिए एक हजार बेड का यह अस्पताल तैयार करवा रही है. ताकि यदि आने वाले दिनों में शहर के अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए जगह ना बचे तो उन्हें यहां पर रखा जा सके. क्योंकि शहर में प्रतिदिन 500 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ रहा हैं. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में प्लाज्मा थेरेपी से गुजरने वाले पहले कोरोना मरीज की मौत, मुंबई के लीलावती अस्पताल में तोड़ा दम
Maharashtra: Mumbai Metropolitan Region Development Authority begins the work of constructing a 1000 bedded #COVID19 hospital at MMRDA ground in Bandra Kurla Complex. pic.twitter.com/6gk7sPCTrA
— ANI (@ANI) May 3, 2020
कोरोना वायरस को लेकर मुंबई में शनिवार को 547 नये मामले सामने आये और 27 लोगों की मौत हो गयी जबकि 137 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया. इस तरफ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 8172 तक पहुंच गयी है और अब तक 322 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
वहीं पूरे महाराष्ट्र में अभी तक 12,296 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कंटेनमेंट, हॉटस्पॉट जोन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन होने के बाद भी लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में COVID-19 के 790 नए केस सामने हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से जूझते हुए 24 घंटे में 36 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक 521 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में इस महामारी से करीब 40 हजार लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 1301 लोगों के जान जा चुकी है. (इनपुट भाषा)