Maharashtra MLC Elections 2024: महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान शुरू, 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में, NDA और INDIA गठबंधन को क्रॉस वोटिंग कार डर!

महाराष्ट्र में आज विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. दिलचस्प बात है कि सीट 11 हैं. लेकिन उम्मीदवार मैदान में 12 हैं. ऐसे में यह चुनाव एनडीए के साथ ही इंडिया गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

Credit- ANI

Maharashtra MLC Elections 2024: महाराष्ट्र में आज विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. दिलचस्प बात है कि सीट 11 हैं. लेकिन उम्मीदवार मैदान में 12 हैं. ऐसे में यह चुनाव एनडीए के साथ ही इंडिया गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि इस चुनाव में NDA के साथ ही इंडिया गठबंधन को क्रॉस वोटिंग कार डर सता रहा है. हालांकि संख्या बल के हिसाब से NDA के उम्मीदवारों की जीत तय माना जा रहा है.

महाराष्‍ट्र विधान परिषद की कुल 11 सीटों के लिए महायुति ने 9 उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं  इंडिया गठबंधन  ने तीन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.  NDA की ओर से बीजेपी के 5, श‍िवसेना के 2 और एनसीपी अजीत पवार गुट के 2 उम्मीदवार हैं. वहीं,  इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस से 1, उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरफ से से 1 कैंड‍िडेट है. वहीं, शरद पवार गुट से एक उम्मीदवार मैदान में हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने अपनी पार्टी शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की

बीजेपी ने इन्हें उतारा मैदान में:

महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव में जिन 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट शामिल हैं. इसके साथ ही बीजेपी की सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों- पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनावी रण में उतारा है. वहीं, अजित पवार की एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है.

9 बजे से वोटिंग है शुरू:

महाराष्ट्र विधानमंडल के ऊपरी सदन के 11 सदस्य 27 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव हो रहा है. मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चलेगा. मतदान के बाद आज ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएं,

बताना चाहेंगे कि प्रदेश की विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. जिसमें  विधानसभा की मौजूदा स्ट्रेंथ 274 है. ऐसे में विधान परिषद की 1 सीट पर जीत हासिल करने के लिए एक उम्मीदवार को 23 वोट मिलेंगे तभी उसे जीत मिलेगी.

Share Now

\