Maharashtra MLC Elections Results On ABP Majha and TV9: महाराष्ट्र में हैं कांटे की टक्कर, यहां देखें नतीजों की Live Streaming

महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीट के लिये 30 नवंबर को वोट डाले गए. जिसने संभाजीनगर, नागपुर और कोकण में शिक्षक कोटे की विधान परिषद तो नासिक, अमरावती में स्नातक सीट शामिल हैं.. जिन वोटों की गिनती आज यानी दो फरवरी को होने जा रही है

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

Maharashtra MLC Elections Results On ABP Majha and TV9: महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीट के लिये 30 नवंबर को वोट डाले गए. जिसने संभाजीनगर, नागपुर और कोकण में शिक्षक कोटे की विधान परिषद तो नासिक, अमरावती में स्नातक सीट शामिल हैं.. जिन वोटों की गिनती आज यानी दो फरवरी को होने जा रही है. ऐसे में सभी की निगाहे चुनाव परिणाम पर टिकी हुई है कि इस चुनाव में किस उम्मीदवार की जीत होगी है. नागपुर मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (विधान परिषद) के चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नागो गनर, कांग्रेस (एमवीए) समर्थित सुधाकर अदबले, आम आदमी पार्टी (आप) के डॉ देवेंद्र वानखड़े और निर्दलीय राजेंद्र जाडे प्रमुख उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि परिषद का चुनाव स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कराया जा रहा है.

बीजेपी ने अमरावती स्नातक सीट से रंजीत पाटिल को टिकट दिया है. नागपुर शिक्षक सीट से नागो गाणोर को चुनावी मैदान में उतारा है. औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट से कांग्रेस से बीजेपी में आईं किरण पाटिल को मौका दिया गया है. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को कोंकण विभाग शिक्षक सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है. ऐसे में आप महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव के परिणाम देखना चाहते है तो आप एबीपी माझा और टीवी9 मराठी पर लाइव देखे सकते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra MLC Elections Result: देवेंद्र फडणवीस ने फिर दिखाया अपना जलवा, कांग्रेस को चटाई धूल, MVA को फिर दी पटकनी

ABP Majha पर देखें लाइव:

नाशिक विभाग स्नातक सीट से कांग्रेस के सुधीर तांबे, औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट पर एनसीपी के विक्रम काले और कोंकण विभाग शिक्षक सीट से बालाराम पाटील को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के निलंबित नेता सत्यजीत तांबे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र भरने के बाद तांबे को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था.

TV9 मराठी  पर देखें लाइव:

बता दें कि दो स्नातक व तीन शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों समेत पांच विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल सात फरवरी को खत्म हो रहा है. उच्च सदन में केवल सात सीटें हैं, जहां शिक्षक अपना वोट डालते हैं और अपने प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र विधान परिषद में भेजते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\