महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) ने कहा कि वे मंगलवार को दूसरी बार कोविड पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. मुंडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आज दूसरी बार मेरी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आयी है. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे संपर्क में आए हैं. मैं डॉक्टर की सलाह के अनुसार देखभाल कर रहा हूं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. सभी मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपनी देखभाल करें.'
सामाजिक न्याय (social justice) मंत्री दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पहली बार जून में वो कोविड से संक्रमित हुए थे. उन्होंने जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लिया था और राकांपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी भाग लिया था. इससे पहले उन्हें बीते साल जून के महीने में कोरोना हुआ था. उस समय वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले महाराष्ट्र सरकार के तीसरे मंत्री थे. यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, NCP नेता ने कहा- मुझे ब्लैकमेल करने की साजिश
देखें ट्वीट:
माझी आज दुसऱ्यांदा कोरोना चाचणी positive आली आहे.गेल्या काही दिवसात माझ्या संपर्कात आलेल्या सर्वांनी आपली तपासणी करून घ्यावी ही विनंती.मी डॉक्टरांच्या सल्ल्यानुसार काळजी घेत आहे. काळजी करण्यासारखं काही नाही.सर्वांनी मास्क वापरावा,सोशल डिस्टन्सचे पालन करावे व स्वतःची काळजी घ्यावी.
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) March 23, 2021
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा, "वह कैबिनेट मीटिंग और एनसीपी स्थापना दिवस समारोह में थे. लेकिन हमने मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. मंत्री ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर टीका उपलब्ध होने तक सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सावधानियों बरतने का आग्रह किया था.
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बिगड़ेते ही जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में पहली बार कोरोना संक्रमण के 46,951 नए मामले दर्ज किए गए. करीब पांच महीने बाद कोरोना के नए मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है. लगातार मौतों की बढ़ती संख्या से चिंता बनी हुई है.