Maharashtra: मनोज जरांगे-पाटिल जालना में वोट डालने के लिए एम्बुलेंस में रवाना

शिव संगठन के नेता मनोज जरांगे-पाटिल शुक्रवार को वोट डालने छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से पड़ोसी जालना के लिए एक एम्बुलेंस में रवाना हुए.

Manoj Jarange-Patil (Photo Credits ANI)

जालना (महाराष्ट्र), 26 अप्रैल : शिव संगठन के नेता मनोज जरांगे-पाटिल शुक्रवार को वोट डालने छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) से पड़ोसी जालना के लिए एक एम्बुलेंस में रवाना हुए. बीमार जरांगे-पाटिल दोपहर बाद अपने पैतृक गांव अंतरावाली-सरती में अपना वोट डालेंगे.

एक सहयोगी ने कहा, "छत्रपति संभाजीनगर के गैलेक्सी अस्पताल से एम्बुलेंस में स्ट्रेचर पर लेटे हुए जरांगे-पाटिल रवाना हुए. जालना की 60 किमी लंबी यात्रा बिना कोई परेशानी के पूरी हो, उसके लिए वह एक मेडिकल टीम की देखरेख में हैं." सहयोगी ने आईएएनएस को बताया, "अपना वोट डालने के बाद जरांगे-पाटिल के अस्पताल लौटने की उम्मीद है. उन्हें धाराशिव (उस्मानाबाद) में दौरे के दौरान अचानक अस्वस्थ महसूस होने के बाद बुधवार को भर्ती कराया गया था." यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: वोट डालने के बाद पप्पू यादव ने कहा, जात-पात, धर्म-मजहब की राजनीति समाप्त करेगा परिणाम

कमजोर लेकिन दृढ़ दिखाई दे रहे जारंगे-पाटिल ने दोहराया कि वह मराठों के समर्थन के लिए किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश नहीं करेंगे. जरांगे-पाटिल ने कहा, "मैं केवल इतना कहूंगा कि आपको समझदारी से उन लोगों को वोट देना चाहिए जो आपके हित के लिए लड़ेंगे... न कि उन लोगों के लिए जो मराठों को ओबीसी श्रेणी से आरक्षण मिलने का विरोध कर रहे हैं."

Share Now

\