Maharashtra Rain: मुंबई (Mumbai) और आसपास के उपनगरीय इलाकों में बारिश (Rainfall) के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (weather Department) के अनुसार, फिलहाल राहत मिलने का आसार नजर नहीं आ रहे हैं और अगले 48 घंटों में शहर में तेज बारिश हो सकती है. आफत की बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी देखा जा रहा है. एक ओर जहां बारिश का असर उड़ानों पर पड़ा है तो वहीं मुंबई की लाफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (Local Trains) की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. सेंट्रल लाइन की बात करें तो अंबरनाथ स्टेशन जलमग्न हो गया है, जबकि करीब 2000 यात्रियों को लेकर जा रही महालक्ष्मी एक्स्प्रेस (Mahalxmi Express) बदलापुर (Badlapur) और वांगनी (Wangani) स्टशेन के बीच फंस गई.
बारिश के चलते बीच रास्ते में रुकी महालक्ष्मी एक्स्प्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए मौके पर नौसेना के 8 बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं, जिसमें 3 गोताखोर दल भी शामिल हैं. ये टीमें बचाव सामग्री, नौकाओं और लाइफ जैकेट से लैस हैं. मौके पर गोताखोरों के साथ हेलीकॉप्टर भी भेजा गया है.
नौसेना के 8 बचाव दल मौके पर-
Mahalaxmi Express rescue operation: 8 flood rescue teams from Navy including 3 diving teams mobilised with rescue material, inflatable boats & life jackets. A Seaking Helicopter also sent with divers for deployment in the area as advance assessment party. #Maharashtra pic.twitter.com/qBNyGXefL1
— ANI (@ANI) July 27, 2019
बारिश में फंसी इस ट्रेन में सवार यात्रियों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया. सेंट्रल रेलवे के डिविजनल मैनेजर ने कहा कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है और ट्रेन से यात्रियों सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. महिलाओं और बच्चों समेत अब तक 117 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
यात्रियों को बचाने में जुटी NDRF की टीम -
#Maharashtra: A team of National Disaster Relief Force rescues passengers of Mahalaxmi Express. #Badlapur pic.twitter.com/3dUZdgUWDh
— ANI (@ANI) July 27, 2019
बारिश के चलते मुंबई के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई इमारतों और दुकानों में पानी भर गया है. सड़कों पर लगे जाम ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी है. भारी बारिश के चलते 7 उड़ाने रद्द कर दी गई, जबकि 9 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मुंबई और उपनगरीय इलाकों में 150-180 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें: भारी बारिश से फिर थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलमार्ग जलमग्न, 17 उड़ानें डायवर्ट
24 घंटों में 150-180 मिमी. बारिश दर्ज-
IMD, Mumbai: 150-180 mm rainfall received in suburbs in the last 24 hours; Heavy rainfall expected today. pic.twitter.com/YdUrOZDgh4
— ANI (@ANI) July 27, 2019
मौसम विभाग के अनुसार, अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और अगले 48 घंटों में शहर में तेज बारिश की आशंका है. गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते जगह-जगह पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा रहा. शुक्रवार को क्षेत्रीय मौसम विभाग ने मुंबई के अलावा, ठाणे और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जबकि 28 जुलाई के लिए पालघर में पहले ही रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है.