Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र सरकार बना रही लॉकडाउन के लिए फूल प्रूफ प्लान, केंद्र से भी मांगी मदद

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात बेकाबू होता देख महाराष्ट्र सरकार ने राज्यभर में कड़े प्रतिबंध लगाए है, जबकि संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जल्द ही लॉकडाउन लगाने वाली है. फिलहाल राज्य सरकार लॉकडाउन के लिए फूल प्रूफ प्लान बना रही है.

लॉकडाउन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात बेकाबू होता देख महाराष्ट्र सरकार ने राज्यभर में कड़े प्रतिबंध लगाए है, जबकि संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जल्द ही लॉकडाउन लगाने वाली है. फिलहाल राज्य सरकार लॉकडाउन के लिए फूल प्रूफ प्लान बना रही है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख (Aslam Shaikh) ने बताया कि उद्धव सरकार महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने का फूल प्रूफ प्लान बना रही है. जिसमें यह भी शामिल होगा कि लॉकडाउन लगने के बाद किन चीजों को कितने दिनों के लिए अनुमति दी जानी चाहिए. लॉकडाउन से पहले की इस अवधि में लोगों को कहीं जाने और आने का पर्याप्त समय मिल जायेगा और साथ ही लॉकडाउन के लिए लोग मानसिक रूप से तैयार होंगे. मुंबई से बाहरी स्थानों की रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी

कोविड-19 के प्रकोप के चलते महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने की खबरों के बीच पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर वापस अपने घर लौटने लगे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 51,751 नए मामले सामने आये, जबकि 258 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 52,312 पीड़ित रिकवर हुए. राज्य में अब तक कुल 34,58,996 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है, जबकि 58,245 लोगों की जान गई है. वर्तमान में राज्यभर में कोरोना के 5,64,746 सक्रिय मरीज है.

कांग्रेस नेता असलम शेख ने कहा कि केंद्र सरकार अपने राजस्व का लगभग 50 फीसदी हिस्सा मुंबई से हासिल करती है. उन्होंने कहा “हमारे प्रवासी कामगारों और छोटे स्तर के उद्योगपतियों की मदद करने के लिए हमें केंद्र सरकार की मदद की आवश्यकता है. हम केंद्र से एक पैकेज देने का अनुरोध करते हैं. महाराष्ट्र सरकार इसमें अपना भी योगदान देगी.”

मुंबई शहर के पालकमंत्री असलम शेख ने कहा कि आगामी त्योहारों के लिए सख्त प्रोटोकॉल (SOP) जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा “हरिद्वार कुंभ के लिए सरकार द्वारा अनुमति देने के कारण कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. वे वहीं लोग हैं जिन्होंने तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को बदनाम किया और उन पर महामारी फैलाने का आरोप लगाया था.” महाराष्ट्र सरकर के मंत्री असलम शेख ने सोमवार को कहा था कि सरकार आने वाले 2-3 दिन में लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.

Share Now

\