नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigad) में भूस्खलन (Landslides) से हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और प्रभावित लोगों को सहायता मुहैया कराई जा रही है. Maharashtra Rains: सतारा जिले में भारी बारिश के बाद हालात खराब, अब तक 8 की मौत, 2 लापता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण अपनी जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.