Toilet Water in 'Pani Puri': कोल्हापुर में टॉयलेट का पानी मिलाकर ‘पानी पूरी’ बेच रहा था वेंडर, वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए लोगों ने स्टाल को तोडा -Watch Video

कोल्हापुर में टॉयलेट का पानी मिलाकर ‘पानी पूरी’ बेच रहा था वेंडर, वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए लोगों ने स्टाल को तोडा

टॉयलेट का पानी मिलाता वेंडर (Photo Credits: YouTube/Screengrab)

मुंबई: पानी पूरी खाना हर कोई पसंद करता है. लेकिन पानी-पूरी (Pani Puri) के खाने वाले लोगों के लिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur) से एक ऐसी खबर हैं. जिसे सुनकर एक बारवह पानी पूरी खाने से पहले जरूर सोचेंगा. दरअसल महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक पानी-पूरी वाला लोगों को टॉयलेट का पानी मिलाकर बेच रहा था. पानी-पूरी में टॉयलेट का पानी मिलाते समय वह पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया.

वेंडर अपना स्टाल कोल्हापुर के रंकाला तालाब के पास लगता था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साए लोग वहां उसके पास पहुंचे. लोगों ने उससे सवाल किया कि पानी-पूरी का पानी खत्म होने के बाद वह पानी कहा से लाता है. जिस पर वह टाल मटोल करने लगा.  गुस्साए लोगों ने उसके स्टाल को तोड़कर उसके सामान को तहस नहस कर दिया. वायरल वीडियो में भी वह साफ दिख रहा है कि टॉयलेट का पानी लाने के बाद पानी पूरी के लिए उस पानी को मिला रहा है.  यह भी पढ़े: मुंबई: ठाणे रेलवे स्टेशन पर कचरे के डिब्बे में शख्स धो रहा था चाय का ग्लास, देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो

टॉयलेट का पानी मिलाकर ‘पानी पूरी बेचने वाला वेंडर कोल्हापुर के रणकला झील के किनारे पानी पुरी वाला काफी फेमस था. हर दिन सैंकड़ों लोग यहां पानी पूरी  खाने आते थे. लेकिन वेंडर का वीडियो जब वायरल हुआ कि वह पास के  शौचालय के बाहर लगे नल से पानी भरकर लाता है जिसके बाद से हे लोग वेंडर के इस हरकत को लेकर काफी गुस्से में हैं. हालांकि उसके खिलाफ किसी तरह की अब तक कोई पुलिस स्टेशन में शिकायत नहीं हुई हैं.

 

Share Now

\