Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी, IMD का अलर्ट, मुंबई, पालघर, रायगढ़ समेत इन जिलों में आज हो सकती है बारिश वर्षा
महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई, पालघर, ठाणे समेत कुछ जिलों में जलजमाव की स्थित पैदा हो गई है. प्रदेश में जारी भारी बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई, पालघर, ठाणे समेत महाराष्ट्र में कुछ जिलों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश में जारी भारी बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग समेत कुछ जिलों में आज भारी बारिश होने को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है.
यानी मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ समेत इन प्रमुख जिलों में आज भारी बारिश तो होगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अगले पांच दिन तक बारिश को लेकर लोगों को छुटकारा नहीं मिलने वाला है. क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि प्रदेश में 25 जुलाई तक वर्षा जारी रहेगी. हालांकि मौसम विभाग के अलर्ट में भारी बारिश के साथ कम बारिश की भी संभावना जाहिर की है. यह भी पढ़े: Maharashtra Weather Update: राज्य में अगले चार दिनों तक होगी तेज बारिश, कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ को अलर्ट
महाराष्ट्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी:
महाराष्ट्र में बारिश की वजह से कुछ जिलों में नदी- नाले उफान पर बह रहे हैं. जिसके चलते नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने- जाने को लेकर दिक्कत होने के साथ ही रहने के लिए दिक्कत हो रही है. क्योंकि भारी बारिश की वजह से कुछ जिलों में सड़के नदी में तब्दील हो गई है,