मुंबई: कोरोना महामारी (Corona epidemic) की चपेट में महाराष्ट्र दूसरे राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के मरीज पाए जाने के बाद से मामले कम होने की अपेक्षा हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जो राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि विपक्ष उद्धव सरकार को लगातार घेर रही है कि राज्य सरकार (State Govt) इस महामारी को रोक पाने में असफल हो रही है. क्योंकि उनके मंत्रियों के बीच तालमेल सही नहीं है. इस बीच महाराष्ट्र से ही खबर है कि राज्य में हर दिन की अपेक्षा सोमवार को सबसे ज्यादा 178 लोगों के जान गई है. वहीं 2786 नए मामले पाए गए हैं. जो राज्य में इस महामारी से जहां पीड़ितों की संख्या बढ़कर 110744 हो गई है. वहीं 4128 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.
इस महामारी से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसी शहर से पाए जा रहे रहे हैं तो वः देश की आर्थिक राजधानी मुंबई है. मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1066 नए मामले पाए गए. वहीं 58 लोगों जान गई. मुंबई कोरोना पीड़ितों की संख्या की बात करे तो कुल मामले बढ़कर 59,201 हो गए हैं. वहीं 26,828 ऐक्टिव मामले हैं. जबकि 2248 लोगों को कोरोना के चलते जान गवानी पड़ी. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच रेमडेसिविर दवा का क्लिनिकल ट्रायल होगा शुरू
कोरोना से महाराष्ट्र में 178 की मौत:
Correction - Highest single-day spike of 178 deaths reported in Maharashtra today, along with 2786 #COVID19 cases. Total number of cases in the state is now at 110744, including 56049 discharged & 4128 deaths: State Health Department pic.twitter.com/TNBZTTVVwo
— ANI (@ANI) June 15, 2020
मुंबई में कोरोना के 1066 नए मामले पाए गए:
1066 #COVID19 cases & 58 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 59201, including 30125 recovered/discharged, 26828 active patients & 2248 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/8XsGQFZ86K
— ANI (@ANI) June 15, 2020
वहीं कोरोना महामारी की चपेट में एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी हैं. जहां सोमवार को कोविड-19 के 25 नए मरीज पाए गए है. हालांकि राज्य सरकार के साथ ही बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) के लिए राहत भरी खबर है कि पिछले 3 दिन से कोरोना वायरस के मरीज तो पाए जा रहे हैं. लेकिन लोगों की मौत नहीं हो रही है. जो अब तक के धरावी मरने वालों की संख्या 77 थी वह ही है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं. लेकिन सोमवार शाम को महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में भले ही कोरोना महामारी के चपेट में हैं. लेकिन कोरोना से पीड़ित लोग तेजी के साथ ठीक भी हो रहे है. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में कोविड-19 के 5071 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. इस महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 56,049 हो गई है. जो ठीक होने वालों की रिकवरी रेट बढ़कर 47.2% हो गई है.