Helicopter Crash in Pune: महाराष्ट्र के पुणे के पास पिंपरी-चिंचवड़ में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकरी के अनुसार हादसे में दो लोगों की जान गई है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है. फिलहाल हेलीकॉप्टर हादसे में में मारे गए दोनों मृतक पायलट बताए जा रहे हैं. हालांकि इसके बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
जानकारी के अनुसार हादसा पुणे के बावधन ब्रूदक में हुआ है. जहां पर यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. वहीं हादसे के बाद दोनों शव को बरामद का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिरने के बाद धू-धुकर जल रहा है. यह भी पढ़े: Indian Coast Guard Helicopter Crash: गुजरात तट के पास भारतीय कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के तीन सदस्य लापता
पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश:
A helicopter crash was reported in Pimpri-Chinchwad, near Pune, early this morning (October 2) - #WATCH
More details are awaited.#HelicopterCrash #PuneCrash #ViralVideo #Viral pic.twitter.com/3wi3KEzq6D
— TIMES NOW (@TimesNow) October 2, 2024
पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त:
Helicopter crashes in Maharashtra's Pune district; two persons feared killed, say police
— Press Trust of India (@PTI_News) October 2, 2024
वहीं इससे पहले अगस्त महीने में महाराष्ट्र के पुणे हेलीकॉप्टर हादसा हुआ था. हेलीकॉप्टर एक निजी विमानन कंपनी का था. जो मुंबई से हैदराबाद जा रहा था. लेकिन पुणे में क्रैश हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर AW 139 ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का था