महाराष्ट्र सरकार का फैसला, संजय राउत, छगन भुजबल समेत महाविकास अघाड़ी के 25 नेताओं की सुरक्षा हटाई
संजय राउत व छगन भुजबल (Photo Credits: Twitter)

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने शुरुवर को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के नेताओं को एक बड़ा झटका देते हुए एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 25 नेताओं के सुरक्षा कवर को हटा दिया है. वहीं एनसीपी नेताओं में अजीत पवार और दिलीप वालसे पाटिल की सुरक्षा को 'Z' श्रेणी से घटाकर 'Y+' कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर नए सिरे से समीक्षा के बाद यह निर्णय किया गया है.

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री  अनिल देशमुख, छगन भुजबल, बालासाहेब थोराट, नितिन राउत, नाना पटोले, जयंत पाटिल, संजय राउत, विजय वडेट्टीवार, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक, नरहरि झिरवाल, सुनील केदार, असलम शेख, अनिल परब और अन्य नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है.  सरकार के इस फैसले के बाद अब इन सभी नेताओं को राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सुरक्षा नहीं मिलेगी. यह भी पढ़े: राज ठाकरे को मिली धमकी पर संजय राउत ने कहा- 'किसी की हिम्मत है जो महाराष्ट्र के किसी नेता को हाथ लगा दे

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और उनकी बेटी एवं लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा बरकरार रखी गई है. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड की सुरक्षा यथावत रखी गई है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के सचिव मिलिंद नार्वेकर (उद्धव ठाकरे के एक विश्वसनीय सहयोगी) को ‘वाई-प्लस-सुरक्षा’ कवर दिया गया है.