मुंबई: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 (Article 370) के प्रावधानों के हटने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने निवेश का ऐलान किया है. इसके तहत राज्य सरकार श्रीनगर (Srinagar) और लद्दाख (Ladakh) में में जल्द जमीन खरीदेगी. बताया जा रहा है कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से यहां शानदार रिसोर्ट बनाया जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल (Jaykumar Rawal) ने कहा कि हमारी सरकार श्रीनगर के पास एक रिसॉर्ट खोलने और लद्दाख के पास एक पर्वतारोहण संस्थान खोलने की योजना बना रहे हैं. अगले 15-20 दिनों में एक टीम उपयुक्त स्थलों को खोजने के लिए वहां का दौरा करने वाली है.
Jaykumar Rawal, Maharashtra Tourism Minister: We are planning to open a resort near Srinagar and to open a mountaineering institute near Ladakh. In next 15-20 days a team would go there to find suitable sites. pic.twitter.com/JnNM99lMls
— ANI (@ANI) September 3, 2019
इसके साथ ही धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में निवेश करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन जाएगा. दरअसल जम्मू और कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे के कारण यहां राज्य के बाहर के लोगों को जमीन खरीदने की अब तक अनुमति नहीं थी. मोदी सरकार ने पिछले महीने जम्मू और कश्मीर को विशेष दिये जाने वाले धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करते हुए राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था.
यह भी पढ़े- धारा 370 हटते ही जम्मू-कश्मीर में बही विकास की बयार, केंद्र की 85 जनकल्याणकारी योजनाएं की गई शुरु
अब तक इस धारा के कारण जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था. इसमें स्पष्ट कहा गया था कि राज्य के निवासी भारत के अन्य राज्यों के नागरिकों से अलग कानून में रहते हैं. इन नियमों में नागरिकता, संपत्ति का मालिकाना हक और मूल कर्तव्य थे. इस धारा के कारण देश के अन्य राज्यों के नागरिकों के जम्मू और कश्मीर में संपत्ति खरीदने पर प्रतिबंध था.