Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में सरकार बनाने को लेकर शायद ही इतना ड्रामा देखने को मिला होगा जितना कि विधानसभा चुनाव 2019 (Assembly Elections 2019) के नतीजे सामने आने के बाद देखने को मिला है. बीजेपी (BJP), शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के बीच सरकार बनाने को लेकर काफी गर्मागर्मी देखने को मिली. बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की अब सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है.
राजनीतिक गलियारों में शरद पवार की रणनीति को देखकर लोग दंग हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra) ने भी ट्विटर पर शरद पवार को टैग करते हुए उनकी जमकर तारीफ की. डॉली ने लिखा, "कमाल कितना आपने शरद पवार जी." इसी के साथ उन्होंने हैशटैग 'पवार सोनिया सेना' भी जोड़ा.
Kamaal kita aapne @PawarSpeaks ji #PawarSoniaSena
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 26, 2019
अपने अगले ट्वीट में डॉली ने लिखा, "आज बालासाहेब ठाकरे जी बहुत खुश होते. आज के दिन अपने परिवार के साथ उनका आशीर्वाद है." अपने इस ट्वीट में डॉली ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत को टैग किया.
Aaj #BalaSahebThackeray ji bahut khush hoteh aajke din apne parivaar ko unka ashirwad sath hain @OfficeofUT @AUThackeray @rautsanjay61 @ShivSena
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) November 26, 2019
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि ठाकरे भी थी साथ
आपको बता दें कि बीते रविवार को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री पद तो वहीं अजीत पवार (Ajit Pawar) ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके महज दो दिन बाद ही इन्होंने मंगलवार को इस्तीफा भी दे दिया.
इसके बाद शिवसेना एनसीपी के बीच हुई बैठक में उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के लिए घोषित कर दिया गया. खबर है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) 28 नवंबर, गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.