मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जहां कोरोना को लेकर कोहराम मचा हुआ है. एक के बाद एक कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच खबर है की देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से मंत्रालय (Mantralaya) की चौथी मंजिल पर आग लग गई है. आग आग लगने के बारे में बताया जा रहा है कि करीब साढ़े आठ बजे के आस-पास आग लगी है. जिसके बाद इसकी सूचना आनन- फानन में दमकल विभाग को दी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की करीब पांच गाड़ियां मौके वारदाता पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से भी यह पुष्टि की गई है कि मुंबई नरीमन प्वाइंट इलाके में स्थित मंत्रालय की चौथी मंजिल पर आग लगी है. बता दें की मंत्रालय की बिल्डिंग सात मंजिला है और 6 वीं मंजिल पर मुख्यमंत्री का कार्यालय है. यह भी पढ़े: मुंबई: मालाबार हिल्स स्थित इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची
मंत्रालय की चौथी मंजिल पर लगी आग
Maharashtra: Fire breaks out on the 4th floor of Mantralaya Building in Mumbai. Fire tenders have been rushed to the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 30, 2020
फिलहाल इस आग में अब तक किसी के नुकसान की खबर नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है बिल्डिंग में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और जिसके बाद आग भड़काने लगी. इस बीच बिल्डिंग में तैनात सुरक्षाकर्मी आग की लपटों को देखने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.