Hingoli Railway Station Dummy Coach Fire Video: महाराष्ट्र के हिंगोली रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक डमी कोच में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मिडडे न्यूज में की डिजिटल सी ली गई खबर के अनुसार अब तक कि जो जानकारी है. उसके अनुसारहादसे में किसी के कोई हताहत की खबर नहीं हैं. जो राहत वाली बात है.
आग लगने की घटना का वीडियो
आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि डमी कोच धू-धू कर जल रही है. कोच की खिड़कियों से आग की तेज लपटें निकल रही थीं। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं. यह भी पढ़े: Bihar Train Fire News: बिहार के किशनगंज में टला बड़ा हादसा! सिलीगुड़ी से आ रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री (Watch Video)
हिंगोली रेलवे स्टेशन पर डमी कोच में लगी आग
A dummy coach parked at Hingoli railway station caught fire early morning, triggering panic. Firefighters contained the blaze.
No injuries were reported, but police suspect foul play and are investigating the cause.#Fire #Hingoli #Maharashtra #News pic.twitter.com/wmyKdH0itp
— Mid Day (@mid_day) August 6, 2025
पुलिस को साजिश की आशंका
पुलिस को इस आगजनी की घटना में साजिश या किसी संदिग्ध गतिविधि की आशंका है। इसी आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, रेलवे और स्थानीय पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके.
स्थिति नियंत्रण में, सेवाएं सामान्य
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हिंगोली स्टेशन पर रेल सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.













QuickLY