Pune Fire: महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर लगी आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर भीषण आग लग गई है. आग की खबर मिलते ही मौके पर राहत कार्य जारी है.

आग (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 21 जनवरी 2021. कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में मंजरी स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर भीषण आग लग गई है. आग की खबर मिलते ही मौके पर राहत कार्य जारी है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट पर आग लगने की पुष्टि करते हुए तस्वीर साझा की है. हालांकि आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है.सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बनाया हुआ है. जो कि भारत सहित अन्य देशों को मुहैया कराई जा रही है. यह भी पढ़ें-COVID-19 Vaccine Price: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को केंद्र सरकार से मिला वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर, प्रति शीशी की कीमत होगी 200 रुपए

ANI का ट्वीट-

वहीं मौके पर फायरब्रिगेड की 10 गाडियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम शुरू है. आग लगने के चलते प्लांट के ऊपर धुआं नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि आग के कारण कितने लोग फंसे हैं इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Share Now

\