मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार यानि आज पुणे छावनी (Pune Cantonment) स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel Hospital) के आईसीयू वार्ड (ICU ward) में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आगे की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
इससे पहले हाल ही में कानपुर स्थित एक अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. निकलने का कोई दूसरा रास्ता न होने की वजह से 10-12 मरीज और उनके तीमारदार अंदर ही फंस गए थे. अस्पताल में धुआं भरने से मरीजों एवं वहां उपस्थित अन्य लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हुई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वहां फसें लोगों को बाहर निकाला.
Maharashtra: Fire breaks out at ICU ward of Sardar Vallabhbhai Patel Hospital at Pune cantonment. Three fire tenders rushed to the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 5, 2020
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पालघर जिले में भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बता दें कि जिस मकान में आग लगी थी उस घर के मालिक का नाम कैप्टन बलवीर सिंह है. कैप्टन बलवीर सिंह ने अपने इस मकान को रतनलाल नगर निवासी डॉ. बीबी सिंह को किराये पर दिया हुआ है. डॉ. बीबी सिंह ने इस मकान में श्री ओमकारेश्वर नाम से हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर खोला हुआ है. बताया जा रहा है कि मकान में सुबह शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी.