मुंबई: बोरीवली स्थित शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौजूद

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित बोरीवली वेस्ट एरिया में शनिवार यानि आज सुबह एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गई. इस भयावह घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 14 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. दमकल विभाग के अलावा घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम भी मौजूद है.

मुंबई में आग (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित बोरीवली वेस्ट (Borivali West) एरिया में शनिवार यानि आज सुबह एक शॉपिंग सेंटर (Shopping Centre) में भीषण आग लग गई. इस भयावह घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. दमकल विभाग के अलावा घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम भी मौजूद है. इस दुर्घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. आगे की अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित क्राफोर्ड मार्केट (Crawfor Market) में आग लग गई थी. सूचना के अनुसार यह आग शाम करीब छह बजे के आसपास लगी थी. इस दुर्घटना में दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इस दुर्घटना में बताया गया था कि मार्केट के अंदर के चार स्टॉल्स पर आग लगी थी. अधिकारियों ने बताया कि दुकानों में उस वक्त कोई नहीं था क्योंकि मार्केट में रेनोवेशन का काम चल रहा था.

यह भी पढ़ें- मुंबई के पांच मंजिला होटल में लगी आग पर पाया गया काबू, 25 डॉक्टरों की बचाई गई जान

इस घटना पर बीएमसी (BMC) के अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि यह लेवल 2 की आग थी और आठ फायर इंजन भेजे गए थे. दुर्घटना के बाद मौके पर बीएमसी वॉर्ड ऑफिस, पुलिस और ऐम्बुलेंस कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.

Share Now

\