Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार का फैसला- आने वाले कुछ महीनों के लिए मंत्रालय में बिना फेस मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने के निर्देश जारी किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट बढ़ता ही जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अकेले महाराष्ट्र में ही कोरोना मरीजों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र मंत्रालय (Maharashtra Mantralaya) के सभी कर्मचारियों को आवश्यक रूप से मास्क पहनने के निर्देश जारी किए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना फेस मास्क के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह निर्णय राज्य सरकार के उन सभी कर्मचारियों पर भी लागू होता है जिन्हें वर्तमान में कार्यालय आने के लिए कहा गया है. राज्य सरकार पिछले दो सप्ताह से पांच प्रतिशत कार्यबल पर काम कर रही है. इन सभी  कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मास्क के साथ ही मंत्रालय में आना होगा. यह भी पढ़ें- Coronavirus: लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब नहीं खैर! महाराष्ट्र पुलिस ने मंगाई अतिरिक्त सुरक्षा बल. 

मंत्रालय में मास्क पहनना अनिवार्य-

आदेश के अनुसार आने वाले कुछ महीनों के लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और विजिटर्स के लिए महाराष्ट्र मंत्रालय में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. फेस मास्क के बिना किसी के लिए कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यह निर्णय कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लिया गया है.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि राज्य में 113 नए पॉजिटिव मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 748 हो गई, ठीक होने के बाद अब तक 56 लोगों की छुट्टी दे दी गई है. राज्य में Covid-19 से अब तक 45 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, रविवार को 13 नई मौतें हुई हैं. मुंबई में 8, पुणे में 3 और कल्याण, डोंबिवली और औरंगाबाद में 1-1 मौत हुई है.

Share Now

\