Maharashtra Elections: देवेंद्र फडणवीस की जीत पर सवाल, चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने भेजा नोटिस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने एक चुनाव याचिका पर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी जीत को लेकर उठे सवालों पर आधारित है.

CM Devendra Fadnavis | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने एक चुनाव याचिका पर नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनकी जीत को लेकर उठे सवालों पर आधारित है. याचिका कांग्रेस नेता प्रफुल्ल विनोद राव गुढाढे ने दायर की है, जो फडणवीस के खिलाफ नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनाव हार गए थे. गुढाढे ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रक्रिया में कई अनियमितताएं और भ्रष्ट आचरण किए गए, जिससे फडणवीस की जीत अवैध मानी जानी चाहिए.

जस्टिस प्रवीण पाटिल की अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई की और देवेंद्र फडणवीस को 8 मई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. हालांकि, फडणवीस को स्वयं अदालत में पेश होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उनके वकील को अदालत में उपस्थित रहकर याचिका का जवाब देना होगा.

क्या है याचिकाकर्ता के आरोप?

याचिकाकर्ता गुढाढे के वकील पवन दहात और एबी मून का कहना है कि नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कई आवश्यक चुनाव नियमों का पालन नहीं किया गया. उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि फडणवीस की जीत को शून्य घोषित किया जाए.

महाराष्ट्र चुनाव 2024 का परिणाम

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन (BJP, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की NCP) ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी.

कुल मिलाकर 288 में से 230 सीटें महायुति के खाते में गईं. इसके बाद फडणवीस को मुख्यमंत्री चुना गया, जबकि शिंदे और पवार डिप्टी सीएम बने.

फडणवीस ही नहीं, और भी नेताओं को नोटिस

यह केवल देवेंद्र फडणवीस का मामला नहीं है. BJP के नागपुर वेस्ट से विधायक मोहन माटे और चंद्रपुर के चिमूर से विधायक कीर्तिकुमार भांगड़िया को भी हाईकोर्ट ने इसी तरह के मामलों में नोटिस भेजे हैं.

Share Now

\