Maharashtra Elections 2024: RPI नेता रामदास अठावले ने महायुती की बढ़ाई टेंशन! महाराष्ट्र विधानसभा में उनकी पार्टी को भी चाहिए 5 सीटें; VIDEO
बीजेपी की तरफ जारी सीटों के बीच RPI महायुती की टेंशन बढ़ा सकती हैं. क्योंकि RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए पार्टी के लिए 5 सीटों की मांग की है.
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुती के बीच सीटों के खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. बीजेपी की तरफ जारी सीटों के बीच रिपब्लिकन पार्टी (RPI) महायुती की टेंशन बढ़ा सकती हैं. क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले )Union Minister Ramdas Athawale) ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए पार्टी के लिए 5 सीटों की मांग की है.
मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि हाल ही में एक बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई. उन्होंने फड़णवीस के सामने रिपब्लिकन पार्टी को 5 सीटें देने की मांग की. इसके साथ ही चुनाव में महायुती को जीत मिलने पर सरकार में एक कैबिनेट पद चाहिए. यह भी पढ़े: Maharashtra BJP Candidate List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव! बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देवेंद्र फडणवीस को इस सीट से मिला टिकट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में RPI को भी चाहिए 5 सीटें:
आगामी महानगर पालिका और जिला पंचायत चुनाव में भी सीटें चाहिए:
रामदास अठावले ने वहीं आगे कहा कि आगामी महानगर पालिका और जिला पंचायत चुनाव में भी सीटों की मांग की, और कहा कि अंतिम समझौते में आरपीआई को क्या मिलेगा, इस पर विचार किया जाएगा. अठावले ने यह भी बताया कि उन्हें आश्वासन मिला है कि सीटें देने पर विचार किया जा रहा है.
NDA के साथ ही महायुती का हिस्सा है RPI:
दरअसल NDA के साथ ही महायुती में रामदास अठावले की पार्टी RPI का हिस्सा है. ऐसे में उनकी पार्टी को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीट चाहिए. क्योंकि उनके पार्टी के नेता महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हैं मतदान:
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं.जबकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.