मुंबई: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को आई इस लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसमें मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलीक को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर महायुति के बीच लगभग सहमति बन गई है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें पर NDA के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में 28 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ने जा रही है. इसके अलावा 14 सीटों पर शिवसेना (शिंदे गुट) चुनाव लड़ेगी.
इस गठबंधन में एनसीपी (अजित पवार गुट) के खाते में 5 सीटें आई हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय समाज पार्टी को एक सीट देने पर बात बनी है. Lok Sabha Elections 2024: गोविंदा हुए एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव.
यहां देखें पूरी लिस्ट:
शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा
बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रहे गोविंदा गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुए. गोविंदा ने 2004 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. शिंदे ने 60 वर्षीय अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हस्ती हैं.
इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच राजनीति में उनके पहले कार्यकाल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह इस क्षेत्र में वापसी करेंगे. गोविंदा ने 1980 के दशक में अपना अभिनय का सफर शुरू किया था. अभिनेता ने कहा, “मैं 14 वर्ष के वनवास के बाद (राजनीति में) लौटा हूं. ” गोविंदा ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि जब से शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, मुंबई और सुंदर व विकसित हो गई है.