Lok Sabha Elections 2024: गोविंदा हुए एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Govinda Joins Shinde Shi Sena

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. अभिनेता गोविंदा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. शिवसेना में शामिल होने पर दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कहा, "मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और वह 14वीं लोकसभा थी. यह एक अद्भुत संयोग है कि अब, 14 साल बाद, आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं." मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोविंदा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.  एकनाथ शिंदे की शिवसेना उन्हें उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, अमरावती से नवनीत राणा को मिला टिकट.

बड़े परदे पर अलग-अलग किरदारों और अपने कॉमिक रोल से सभी को हंसाने वाले गोविंदा एक बार फिर राजनीति में अपना जलवा दिखाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था. हालांकि, बाद में किसी कारणों से उन्होंने स्वेच्छा से राजनीति से इस्तीफा दे दिया था.

शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा

2004 में राम नाइक को किया था पराजित

गोविंदा ने 2004 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और बीजेपी के राम नाइक को हराया था. उत्तरी मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को पारंपरिक रूप से बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इसमें बोरीवली, दहिसर, मगाथेन, कांदिवली पूर्व, चारकोप और मलाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.