Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार तड़के यहां शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल डी. परब (Anil D Parab) के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की. ईडी की टीमें एक साथ परब के सरकारी बंगले सहित मुंबई, रत्नागिरी, पुणे में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पहुंचीं और तलाशी ली. यह कार्रवाई एजेंसी द्वारा परब के खिलाफ कथित धनशोधन मामले में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है। परब 'महा विकास अघाड़ी' सरकार के दूसरे मौजूदा मंत्री बने जो केंद्रीय जांच एजेंसियों के जांच के घेरे में आए हैं.
इससे पहले फरवरी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री नवाब मलिक के यहां भी छापा मारा गया था और फिलहाल वह जेल में हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: परिवहन मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर ED के छापे
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि यह केवल शुरूआत है और कई और लोग ईडी की लिस्ट में शामिल हैं.













QuickLY