कोरोना वायरस के प्रकोप का असर महाराष्ट्र में सबसे अधिक है. वहीं मुंबई में भी कोरोना ने अपना कहर जमकर बरपाया है. मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 86 है और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. धारावी राज्य सरकार के लिए एक ऐसी चुनौती है जिसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. दरअसल धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक है. यहां कोरोना वायरस के मरीजों के मिलने पर नागरिक और स्वास्थ्य अधिकारियों ने लगातार काम करते हुए 2.25 वर्ग किलोमीटर को लॉकडाउन कराया है. प्लास्टिक, लोहे के टीन से बने विशालकाय झुग्गी में लगभग 800,000 लोग रहते हैं. इतनी बड़ी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप का असर अगर थमा नहीं तो राज्य सरकार के लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी.
बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,073 है. वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो 3, 202 लोग संक्रमित हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण राज्य में 194 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 300 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. राज्य में अब तक 23 पुलिसकर्मी कोविड-19 (COVID-19) से पॉजिटिव पाए गए है. इसमें से आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में 15 पुलिसकर्मी महामारी की चपेट में है.
ANI का ट्वीट:-
Maharashtra: Dharavi area of Mumbai, where 86 #COVID19 cases & 9 deaths related to the virus, have been reported. pic.twitter.com/FpoQ2y2g6t
— ANI (@ANI) April 17, 2020
कोरोना वायरस के कारण राज्य में सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. इसके साथ अगर नियमों की अनदेखी करने पर जुर्माना भी लगा दिया है. वहीं देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है. गुरुवार शाम तक 17 मौतें हुई हैं, जिनमें से सात महाराष्ट्र में, छह दिल्ली में, तीन पश्चिम बंगाल में और एक तमिलनाडु में हुईं.