Maharashtra: फेस्टिव सीजन में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, ओमिक्रॉन XBB सब-वैरिएंट के मामले बढ़कर हुए 18
कोविड-19 महामारी (Photo Credits: pixabay)

मुंबई: त्योहारों के सीजन में महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) के मामले बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि राज्य में अब तक XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आ चुके हैं. यह ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सबवैरिएंट है. इसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है. यह केस अक्तूबर के पहले पखवाड़े यानी एक से 15 अक्तूबर के बीच मिले हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी. खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने त्योहारी सीजन में लोगों को XBB वैरिएंट के लिए अलर्ट किया है और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. COVID-19: त्योहारों के सीजन में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका, स्वास्थ्य मंत्री ने चेताया.

वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को दिवाली से पहले कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र में फेस-मास्क पहनना भी शामिल है. बीएमसी ने कहा, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से कोविड-19 मामलों की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए, आगामी दीवाली के मौसम के साथ, यह एक महत्वपूर्ण अवधि है क्योंकि कोविड के मामले बढ़ने के साथ खतरा बढ़ता जा रहा है, विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में.

बेहद संक्रामक हैं नए सबवैरिएंट

राज्य ने ओमीक्रोन-क्यू.1 (यूएस प्रकार), बीए.2.3.20, प्लस एक्सबीबी जैसे उप-प्रकारों की सूचना दी है, जो बीए.2.75 और बीजे.1 का एक पुन: संयोजक है. जानकारी के मुताबिक नए सब वैरिएंट ओमिक्रॉन के दूसरे सबवैरिएंट जैसे BA.2.75 के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है. इतना ही नहीं, इन वैरिएंट्स में इम्युनिटी को चकमा देने की क्षमता भी है.

लापरवाही न बरतें

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने दिवाली के दौरान कोविड नियमों का पालन करने, सार्वजनिक या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनने, टीका लगवाने, घर के अंदर अच्छा वेंटिलेशन बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने, रोगसूचक रोगियों के संपर्क से बचने, छींकते समय रूमाल का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया है. इसके अलावा लक्षण दिखने पर जांच कराएं और पॉजिटिव पाए जाने पर उचित इलाज कराएं, ताकि बाकी नागरिकों के हित में कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सके.