महाराष्ट्र: लालची शिकारियों ने काटे तेंदुए का सिर और पंजे, जंगल के सड़क किनारे मिली लाश, देखें तस्वीरें
इंसानों द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे बेजुबान जानवर चीते की जंगल में सिर और पंजे कटी हुई लाश मिली है. इस लाश की तस्वीर को इंडियन फ़ॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीन कासवान ने शेयर किया है. इस तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ये तस्वीर महाराष्ट्र के वर्धा-मंडवा मार्ग की है, जहां तेंदुए की दिल दहला देनेवाली लाश पाई गई.
महाराष्ट्र: इंसानों द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे बेजुबान जानवर चीते की जंगल में सिर और पंजे कटी हुई लाश मिली है. इस लाश की तस्वीर को इंडियन फ़ॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है. इस तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ये तस्वीर महाराष्ट्र के वर्धा-मंडवा मार्ग की है, जहां तेंदुए की दिल दहला देनेवाली लाश पाई गई. दिन पर दिन पशु क्रूरता के मामले बढ़ रहे हैं और यह समझना मुश्किल है कि लोग इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं? वो किसी जानवर की इतनी क्रूरता से हत्या कैसे कर सकते हैं? जानवरों के साथ अत्याचार और उनकी हत्या पर कड़े कानून होने के बावजूद हालात बदतर होते दिख रहे हैं.
तेंदुए की दिलदहला देनेवाली तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रवीन कासवान ने कैप्शन दिया, 'यह # लेपर्ड महाराष्ट्र की एक सड़क पर पाया गया है. उसके सिर और पंजे काट दिए गए हैं. अब उसके नाखून, दांत आदि बाजार में बेचे जाएंगे. वन्यजीव अपराध एक मांग आधारित व्यवसाय है. जानवरों द्वारा बने सभी प्रकार उत्पाद को ना कहें. जानवरों के अंगों की मांग की वजह से सालाना हजारों बेगुनाह जानवर मारे जाते हैं, जो बहुत ही दुःख की बात है.
यह भी पढ़ें: क्रूरता की हद: बोरे में 16 कुत्तों के शव मिलने से हड़कंप, किसी ने पहले जहर दिया फिर पीट-पीटकर मार डाला
देखें दिलदहला देनेवाली तस्वीर:
इस अपराध में वधघर (Wadhghar) से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से निर्दोष जानवर के शरीर के अंगों को जब्त किया गया है. वर्धा के उप-संरक्षक(डीवाईसीएफ) सुनील शर्मा के अनुसार, शव को मंडावा के ग्रामीणों ने देखा. शर्मा ने कहा, "जांच अभी जारी है." पशुपालन और पशुचिकित्सा के सहायक आयुक्त डॉ. एसबी बगाल (Dr SB Bagal) के अनुसार - जिन्होंने पशु का पोस्टमार्टम किया, उससे लगता है कि तेंदुए की मौत चार लोगों द्वारा बिछाए गए तारों में फंसने के बाद हुई है. बागल ने यह भी कहा कि शव पर खरोंच के निशान थे. शव को देखने से पता चला कि चीते के सर और पंजे किसी और स्थान पर काटे गए और सबूत नष्ट करने के लिए उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया. जिस जगह पर जानवर की लाश पाई गई थी, उस जगह पर कोई खून नहीं मिला.
खबरों के अनुसार पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में यह तीसरी तेंदुए की मौत है. महाराष्ट्र के नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पिछले दो दिनों में दो तेंदुओं की मौत हो गई. यह सही नहीं हैं कि इंसानों की लालच खामियाजा बेजुबान जानवरों को भुगतना पड़ता है.