Maharashtra COVID-19: महाराष्ट्र में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़ा, मुंबई में सुधार
कोरोना का कहर जारी (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 5 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 की मौतों और नए मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि मुंबई की स्थिति में सुधार हुआ है. मंगलवार को राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 71,000 तक जा पहुंचा. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. सोमवार को राज्य में 567 मौतें हुई थीं, जबकि मंगलवार को 891 मौतें हुईं. इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा 71,742 तक जा पहुंचा.

नए संक्रमणों की संख्या फिर से 50,000 के स्तर को पार करते हुए 51,880 हो गई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 48,22,902 हो गई है. यह भी पढ़ें : Delhi: रेमेडिसविर की कालाबाजारी के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, 35 हजार में बेच रहा था जीवनरक्षक इंजेक्शन

मुंबई में 2,554 नए मामले आए. इसके साथ संक्रमितों की संख्या 661,175 तक जा पहुंची. मौतों की संख्या सोमवार को 78 थी जो मंगलवार को घटकर 62 हो गई. देश की वाणिज्यिक राजधानी में अब तक 13,434 लोग कोरोना से मर चुके हैं. तीसरे दिन, राज्य में मृत्युदर 1.49 प्रतिशत पर स्थिर रही, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 641,910 रह गई.