Maharashtra: महाराष्ट्र के मंत्रालय में बम रखने की दी धमकी, झूठी कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र सचिवालय परिसर, मंत्रालय में बम रखे होने की सूचना देने के लिए पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करने के आरोप में एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा के 34 वर्षीय अभ्यर्थी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.

Photo Credits: Twitter

मुंबई, 31 अगस्त: दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सचिवालय परिसर, मंत्रालय में बम रखे होने की सूचना देने के लिए पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करने के आरोप में एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा के 34 वर्षीय अभ्यर्थी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. गहन तलाशी के बाद बम रखे होने की सूचना गलत निकली. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अहमदनगर के पाथर्डी का रहने वाला है और उसे शेवगांव से पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने राज्य में एक प्रतियोगी परीक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के कार्यालयों में फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कोई उचित जवाब नहीं मिला. Mumbai Bomb Threat: 'सीएम एकनाथ शिंदे से बात नहीं कराई तो मंत्रालय भवन को बम से उड़ा देंगे', अज्ञात कॉलर ने दी धमकी

अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद, उसने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन किया और मंत्रालय में बम रखे होने की सूचना दी. शेवगांव थाने में एक मामला दर्ज किया गया जिसमें उस पर भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है.’’ इससे पहले, विस्फोटक रखे जाने के बारे में पुलिस को कॉल आने के बाद बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ महाराष्ट्र सचिवालय की तलाशी ली.

पुलिस अधिकारियों ने पूर्व में बताया था कि अहमदनगर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को कॉल कर बम रखे होने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब सचिवालय में बम होने की धमकी भरी कॉल पुलिस को मिली. इससे पहले भी किसी ने कॉल कर बम होने की सूचना दी थी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\