Maharashtra: महाराष्ट्र के मंत्रालय में बम रखने की दी धमकी, झूठी कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र सचिवालय परिसर, मंत्रालय में बम रखे होने की सूचना देने के लिए पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करने के आरोप में एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा के 34 वर्षीय अभ्यर्थी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.
मुंबई, 31 अगस्त: दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सचिवालय परिसर, मंत्रालय में बम रखे होने की सूचना देने के लिए पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करने के आरोप में एक प्रतिस्पर्धी परीक्षा के 34 वर्षीय अभ्यर्थी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. गहन तलाशी के बाद बम रखे होने की सूचना गलत निकली. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि आरोपी अहमदनगर के पाथर्डी का रहने वाला है और उसे शेवगांव से पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने राज्य में एक प्रतियोगी परीक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के कार्यालयों में फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कोई उचित जवाब नहीं मिला. Mumbai Bomb Threat: 'सीएम एकनाथ शिंदे से बात नहीं कराई तो मंत्रालय भवन को बम से उड़ा देंगे', अज्ञात कॉलर ने दी धमकी
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद, उसने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन किया और मंत्रालय में बम रखे होने की सूचना दी. शेवगांव थाने में एक मामला दर्ज किया गया जिसमें उस पर भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है.’’ इससे पहले, विस्फोटक रखे जाने के बारे में पुलिस को कॉल आने के बाद बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों के साथ महाराष्ट्र सचिवालय की तलाशी ली.
पुलिस अधिकारियों ने पूर्व में बताया था कि अहमदनगर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को कॉल कर बम रखे होने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब सचिवालय में बम होने की धमकी भरी कॉल पुलिस को मिली. इससे पहले भी किसी ने कॉल कर बम होने की सूचना दी थी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)