Maharashtra: जलगांव सड़क हादसे में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान
जलगांव सड़क हादसे में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 2-2- लाख रुपये का मुआवजे का ऐलान
मुंबई: महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon) जिले में बीती रात पपीते से भरी ट्रक पलटने से घटित हादसे में 15 मजदूरों की मौत हुई हैं. हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का जिले के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच हादसे में मरने वाले परिवार को मदद के रूप में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की तरफ से दो-दो लाख रूपये का ऐलान हुआ है. वहीं पीएम मोदी की तरफ से हादसे में मरने वाले परिवार को दो- दो लाख और घायलों को पच्चास हजारे रूपये के मुआवजे की घोषणा हुई है.
जलगांव में हुए इस हादसे में करीब 21 मजदूरट्रक में सवार थे, जिसमें 15 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं अन्य गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है. सभी मृतक जिले के अभोदा केरहला और रावेर के रहने वाले थे. इस हादसे में बाद जान गंवाने वाले परिवारों के घरों में मातम फैला हुआ है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत, 5 जख्मी
ANI Tweet:
हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. 'महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा हुआ है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. आशा करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे.