Maharashtra: कोरोना के बढ़ते कोरोना मामलों के बीच महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? जानें क्या बोले CM उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र में में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं, सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 दिन का समय दिया जा रहा है. देखा जाएगा कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हैं या नहीं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से सरकारी मीटिंग्स, धार्मिक सभाओं पर रोक लगाई जा रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन से लेकर आम आदमी तक की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य के कई हिस्सों में पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके चलते लॉकडाउन को लेकर भी असमंजस की स्थिति थी. इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को जनता को संबोधित किया. महाराष्ट्र में में लॉकडाउन लगाया जाए या नहीं, सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 8 दिन का समय दिया जा रहा है. देखा जाएगा कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करते हैं या नहीं. जिसके बाद राज्य में लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला लिया जाएगा. अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने जनता से मास्क लगाने और कोरोना के नियमों के पालन करने की आपली की.
सीएम ठाकरे ने कहा, लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लाकडाउन करना पड़ेगा. लोग मास्क पहनेंगे तो इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएम ने कहा, फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से सरकारी मीटिंग्स, धार्मिक सभाओं पर रोक लगाई जा रही है. सीएम ने कहा कि अमरावती में आज लगभग एक हजार मामले आए हैं. यह चिंता का विषय है. कोरोना पर नियंत्रण को लेकर हमारी तैयारी पूरी है, इसके साथ लोगों को भी सतर्कता बरती होगी. Mumbai: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का कहर, BMC ने मास्क न पहनने पर एक ही दिन में 16,154 लोगों पर लगाया जुर्माना.
उद्धव ठाकरे ने कहा राज्यभर में वैक्सीन के 9 लाख लाभार्थी हैं. वैक्सीन सेफ है इसके कोई बड़े साइड इफेक्ट्स नहीं है. वैक्सीन को लेकर किसी तरह के भ्रम में न रहें. सीएम ने कहा, मैं अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और टीकाकरण करवाएं, यह सुरक्षित है.
सीएम ने कहा, हम कितना टीकाकरण करते हैं, यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि हमें केंद्र से कितना टीका मिलता है? सीएम उद्वव ठाकरे ने कहा कि सवाल ये है कि आम आदमी को कब वैक्सीन मिलेगा? बालासाहेब कहते थे 'ऊपर वाले की मेहरबानी' सीएम ने कहा कि ये केंद्र सरकार के हाथों में है, वो तय कर रही है कि कितना वैक्सीन देना हैं.