Mumbai: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का कहर, BMC ने मास्क न पहनने पर एक ही दिन में 16,154 लोगों पर लगाया जुर्माना
Coronavirus | (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (COVID-19) बढ़ रहा है. मुंबई (Mumbai) सहित राज्यभर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्थिति को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पहले ही 1305 इमारतों को सील कर दिया है. इन इलाकों में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं. वहीं अमरावती शहर और अचलपुर शहर में सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीएमसी काफी सख्ती दिखा रही है. इस बीच फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया, मुंबई में आज एक ही दिन में कुल 16,154 लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न लगाने का जुर्माना लगाया गया है. इन लोगों ने फेस मास्क नहीं पहना था. प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि बीएमसी सख्ती दिखा रही है. COVID-19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, जानें लॉकडाउन के सवाल पर क्या बोले विशेषज्ञ.

BMC दिखा रही है सख्ती:

महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पाबंदियां लगाई गई हैं. कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कुछ पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है जिसमें लोगों के गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध शामिल है. स्कूल, कॉलेज और निजी कोचिंग कक्षाएं 28 फरवरी तक बंद रहेंगी, जबकि होटल और रेस्टोरेंट को अपने प्रतिष्ठान हर दिन रात 11 बजे तक बंद करने होंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं सरकारी अधिकारियों ने इसके लिये उन लोगों को जिम्मेदार बताया है जो न तो मास्क पहनते हैं और न ही सामाजिक दूरी से मेल जोल के नियमों का पालन करते हैं.