Uddhav Thackeray Address Live Streaming: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज राज 8 बजे जनता को करेंगे संबोधित, मुंबई लोकल सहित अन्य पाबंदियों में दे सकते हैं ढील

कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज (8 अगस्त) रात 8 बजे राज्य की जनता को संबोधित करने वाले है. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री आज पाबंदियों में और ढील की घोषणा कर सकते है. जबकि मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का भी ऐलान हो सकता है.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: CMO Maharashtra/File)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज (8 अगस्त) रात 8 बजे राज्य की जनता को संबोधित करने वाले है. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए मुख्यमंत्री आज पाबंदियों में और ढील की घोषणा कर सकते है. जबकि मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने का भी ऐलान हो सकता है. मुंबई में बिस्तर पर आश्रित 602 लोगों को लगाया गया कोविड-19 रोधी टीका

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते गुरुवार को कहा था कि पाबंदियों को हटाये जाने के साथ आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मुंबई में सभी के लिए लोकल ट्रेनों का परिचालन बहाल करने पर विचार कर रही है और इस संबंध में जिम्मेदारी से निर्णय लिया जाएगा.

मुंबई में एक नई म्युनिसिपल इमारत के उद्घाटन के दौरान ठाकरे ने मुंबई निकाय की सराहना की और कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कामयाबी पाई है. मुंबई में पिछले छह सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आ रहे हैं.

Here Is The Live Streaming Link: 

इस दौरान सीएम ने कहा कि मुंबई में सभी के लिए उपनगरीय ट्रेन सेवा की बहाली पर विचार किया जा रहा है और उनकी सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पर निर्णय लेगी. कोरोना वायरस जनित महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल अप्रैल में उपनगरीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई थी. वतर्मान में केवल सरकारी कर्मचारी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है.

Share Now

संबंधित खबरें

BMC Election 2026: मुंबई में आज बीएमसी चुनाव के लिए मतदान शुरू, 227 वार्डों में लोकतंत्र की बड़ी परीक्षा

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\