
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से चंद महीने पहले सूबे की बीजेपी (BJP) नीत फडणवीस ने कई अहम फैसले लिए है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की अध्यक्षता में हुई सोमवार को कैबिनेट बैठक में 37 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि यह मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक थी. राज्य में गणेशोत्सव के बाद चुनाव आचार संहिता लगने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बात को ध्यान में रखकर ही फडणवीस सरकार ने महज एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर अहम फैसले लिए है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कैबिनेट बैठक में सरकार ने मुंबई में 16 विशेष अदालतों की स्थापना का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजना के कवरेज के विस्तार करने का भी फैसला किया गया है. वहीं विकलांगों के लिए एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी बनाया जाएगा.
#मंत्रिमंडळनिर्णय#MaharashtraCabinet
विशेष व्यावसायिक न्यायालये
स्थापन करण्याचा निर्णय pic.twitter.com/1l2IjeB7km
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 9, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में 16 विशेष अदालतों के तहत 11 नई सिविल और सत्र न्यायालय बनाई जाएगी, जबकि 5 नई विशेष अदालतें दिंडोशी सत्र न्यायालय में स्थापित की जाएगी. इसके अतिरिक्त न्यायालयों के लिए 112 नए पद भी बनाया जाएगा.
यह भी पढ़े- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संविधान को बताया गीता, बाइबल और कुरान के सामान