महाराष्ट्र में COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच उद्धव ठाकरे लॉकडाउन के पक्ष में, NCP का विरोध, कहा- अन्य विकल्प पर करें विचार
लॉकडाउन I प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद संकेत दिया कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. क्योंकि राज्य में तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार के अनुरोध करने के बाद भी लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के संकेत देने के बाद एनसीपी ने इसका विरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सोमवार को कहा लॉकडाउन लगाने की बजाय सरकार को दूसरे अन्य विकल्प पर विचार करने की जरूरत है.

मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री मलिक ने कहा कि हम लॉकडाउन नहीं झेल सकते. हमने सीएम उद्धव ठाकरे से अन्य विकल्पों पर विचार करने को कहा है. बढ़ते मामलों के कारण, उन्होंने प्रशासन को लॉकडाउन की तैयारी के लिए निर्देशित किया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन अपरिहार्य है. यदि लोग नियमों का पालन करते हैं, तो इससे बचा जा सकता है. यह भी पढ़े: Maharashtra Lockdown: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 28 मार्च से रात के 8 बजे से सुबह के 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया है. नाईट कर्फ्यू का आज दूसरा दिन हैं. इसके साथ ही सरकार ने राज्य में 15 अप्रैल तक कोरोना के प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. ताकि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके.

हालांकि राज्य में रविवार से लगे नाईट कर्फ्यू के एक दिन बाद सोमवार को कोरोना के मामलों में कमी आई है. रविवार को जहां कोरोना के 40,414 नए मामले पाए गए थे. वहीं सोमवार को यानी आज कोरोना के मामले घटकर 31,643 पाए गए. वहीं देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में सोमवार को कोरोना के 68,020 नए के सामने आए हैं और 291 लोगों की जान गई.