मुंबई, 29 जुलाई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल की यहां एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को एंजियोग्राफी की गई. इससे एक दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक में बेचैनी होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चिकित्सीय प्रक्रिया के बाद, मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है और चिकित्सकों ने उन्हें दो दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष, पाटिल को बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उन्होंने मंत्री परिषद की बैठक के दौरान तबियत बिगड़ने की शिकायत की थी. पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा, “आज सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में मेरी एंजियोग्राफी की गई. चिकित्सकों को एंजियोग्राफी के दौरान कोई समस्या नहीं दिखी.” यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: शादी के खिलाफ थे पिता तो बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, शव को पेड़ पर लटकाया
मंत्री ने कहा, “मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी गई है.” साथ ही बताया कि वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद काम पर लौटेंगे और उनका हाल-चाल लेने वालों को शुक्रिया कहा. एंजियोग्राफी शरीर के अंगों या नसों का अध्ययन करने के लिए एक्स-रे जैसी तकनीक का इस्तेमाल करना है.