महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, लड़के की दोनों किडनी ठीक होने पर भी डॉक्‍टरों ने कर दिया डायलिसिस

सरकारी अस्पतालों में लापरवाही के मामले कई आये होंगे. लेकिन महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड के एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का एक अजीब ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक की दोनों किडनियां ठीक होने के बावजूद उसे डॉक्‍टरों ने डायलिसिस पर रखा गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: सरकारी अस्पतालों में अब तक लापरवाही के मामले कई आये होंगे. लेकिन महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड के एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का एक अजीब ही मामला सामने आया है. यहां एक लड़के की दोनों किडनियां ठीक होने के बाद भी अस्डॉपताल के डॉक्‍टरों ने उसके डायलिसिस (Dialysis) पर रख दिया. महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका द्वारा चलाए जाने वाले यशवंतराव चव्हाण स्मृति अस्पताल का यह वाकया हुआ है. अस्पताल के डॉक्‍टरों के इस लापरवाही के बाद परिवार वाले अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बारे में विचार कर रहे हैं.

जी न्यूज के खबर के हवाले से पिंपरी के वेतालनगर में रहने वाले आनंद अनिवाल नाम के लड़के को पिछले कई दिनों से बुखार हो रहा था. परिवार वाले इलाज के लिए यशवंतराव चव्हाण स्मृति अस्पताल ले गए. जहां खून रिपोर्ट की जांच में आनंद की दोनों किडनी फेल होने की बात कहकर अस्पताल के डॉक्‍टरों ने उसे डायलिसिस पर रखा दिया. लेकिन बाद में आनंद की जांच जब किसी प्राइवेट अस्पताल में कार्रवाई तो मालूम पड़ा कि आनंद की दोनों ही किडनियां बिलकुल सही है और सब कुछ नॉर्मल है. यह भी पढ़े: लखनऊ: कानपुर के एक अस्पताल में नर्स की लापरवाही, काटा नवजात बच्चे का अंगूठा

अस्पताल के डॉक्‍टरों के इस गलती के बाद परिवार वाले अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के बारे में विचार कर रहे है. वहीं इस घटना को तुल पकड़ते देख अस्पताल की तरफ से गलती मानी गई है. अस्पताल के डीन डॉ. राजेंद्र वाबले ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Share Now

\