महाराष्ट्र के सोलापुर में बड़ा हादसा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की छत गिरी, 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की छत गिरी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा की छत गिर गई. जिसके मलबे में करीब 20 से 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसमें ग्राहक और कर्मचारी दोनों शामिल है. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक आठ घायलों को निकाला गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के करमाला में इस केंद्रीय बैंक की इमारत का स्लैब अचानक गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान बैंक के अंदर कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे. इस तीन मंजिला इमारत के भूतल पर यह बैंक की शाखा है.दुर्घटना की सूचना मिलने पर, पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचावकार्य शुरू किया. जेसीबी की मदद से मलबे के ढेर को हटाने का काम चल रहा है.

घटनास्थल का वीडियो-

गौरतलब हो कि मुंबई से सटे ठाणे जिले में मंगलवार तड़के एक छोटी पहाड़ी का हिस्सा ढहकर एक दीवार पर गिर गया, जिसके बाद वह दीवार वहां स्थित एक घर पर जा गिरी. इस हादसे में एक पिता-पुत्र की मौत हो गई.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के कलवा बस्ती के अट्कोंतेश्वर नगर इलाके में आधी रात को हुई. हादसे के वक्त घर में तीन लोग सो रहे थे. बीरेंद्र (40) और उसके बेटे सनी (10) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बीरेंद्र की पत्नी को चोटें आईं है और उनका इलाज चल रहा है.