महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में दुल्हन की तलाश में योग्य कुंवारे लोगों का एक मार्च देखा गया. "प्रदर्शनकारी" कुंवारे लोगों ने बाद में जिला कलेक्टर कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अविवाहित पुरुषों को बिना किसी शर्त के सरकारी योजनाओं में शामिल करने का अनुरोध किया गया. वीडियो में बैंड-बाजे के साथ पुरुष अपने लिए दुल्हन की मांग करते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: न्यायालय ने बिना स्टांप लगे मध्यस्थता समझौतों संबंधी आदेश पर पुनर्विचार को लेकर फैसला सुरक्षित रखा
देखें वीडियो:
महाराष्ट्र का बुलढाना में अविवाहित आदमियों ने निकाला मोर्चा, सरकार को चिट्ठी लिख कर शादी करवाने की मांग की.
महाराष्ट्र का बुलढाना में अनोखा मोर्चा निकाला गया।
जिन लडको की शादी नही हो रही है, उन लोगो ने बुलढाना में मोर्चा निकाला और सरकार से शादी करवाने की मांग की.#Maharashtra pic.twitter.com/goNpnXeczc
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) October 12, 2023













QuickLY