महाराष्ट्र के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पांडुरंग के निधन के बाद बीजेपी के शीर्ष राज्य व केंद्रीय मंत्रियों ने पांडुरंग के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अन्य वरिष्ठ नेता पांडुरंग के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे

पांडुरंग फुंडकर 67 साल के थे ( फोटो क्रेडिट - Facebook )

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के राज्य कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पांडुरंग फुंडकर 67 साल के थे. खबरों के मुताबिक सुबह के तकरीबन में चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद तुरंत उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. के.जे सौमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ गई. उन्होंने गुरुवार सुबह 4.35 बजे अंतिम सांस ली.

फुंडकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. इसके अलावा वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी काम कर चुके हैं. उनके बाद अब परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. बता दें कि दिवंगत पांडुरंग फुंडकर जुलाई 2016 को फडणवीस सरकार के मंत्री मंडल में शामिल हुए थे. उन्होंने ने तीन बार अकोला संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुके थे.

कृषि मंत्री पांडुरंग एक बड़े ओबीसी नेता के रूप में भी जाना जाता था. उनकी लोकप्रियता लोगों में काफी अच्छी थी. पांडुरंग के निधन के बाद बीजेपी के शीर्ष राज्य व केंद्रीय मंत्रियों ने पांडुरंग के निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अन्य वरिष्ठ नेता पांडुरंग के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पहुंचे. खबरों के मुताबिक पांडुरंग का पार्थिव शरीर गुरुवार को अंत्येष्टि के लिए उनके पैतृक गांव विदर्भ के बुलधाना जिले के खामगांव ले जाया जाएगा.

Share Now

\