Maharashtra: बुलढाणा में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़कर सूखी नदी में गिरी, 1 महिला की मौत, 25 घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में चिखली के पास पुल की रेलिंग तोड़कर एक निजी बस के सूखी नदी में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.

(Photo Credit : Twitter)

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में चिखली के पास पुल की रेलिंग तोड़कर एक निजी बस के सूखी नदी में गिर गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि 35 यात्रियों को लेकर बस बुलढाणा के जलगांव जामोद से पुणे जा रही थी.

स्थानीय पुलिस ने कहा कि चूंकि पिंगंगा नदी सूखी थी और घटनास्थल पर नदी का तल उथला था. रात करीब 10 बजे बस (यूपी 78 एफएन 4662) जलगांव जामोद से रवाना हुई थी. Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पुलिस अधिकारी समेत उसके परिवार के 4 लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक सुनील कदस ने बताया कि “चिखली के पास  चालक की गलतफहमी के कारण बस पिंगंगा नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. बस नदी में एक तरफ पलट गई. संगीता ठाकरे नाम की एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पच्चीस अन्य लोगों को चोटें आई थीं, उन्हें चिखली, अमदापुर और बुलढाणा के अस्पतालों में भेजा गया था गंभीर रूप से घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है."

प्राइवेट बस जोधपुर बाइपास पर पलटी

बुधवार को अहमदाबाद से बीकानेर जा रही प्राइवेट बस जोधपुर बाइपास पर पलट गई. इसमें 24 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.  बस के पलट जाने पर बस में सवार यात्री बस की खिड़कियां तोड़कर किसी प्रकार बाहर निकले. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने बस को क्रेन से सीधा करवाया और यातायात सुचारू करवाया.

Share Now

\