महाराष्ट्र: इंदापूर में ट्रेनी विमान दुर्घटना ग्रस्त, पायलट सुरक्षित

महाराष्ट्र के इंदापूर तालुका के रुई में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. खबरों की माने तो यह हादसा दोपहर 12 बजे के बाद हुआ है

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के इंदापूर (Indapur) में एक प्रशिक्षण विमान (Trainee Aircraft) दुर्घटना ग्रस्त हो गया है. खबरों की माने तो यह हादसा दोपहर 12 बजे के बाद हुआ है. प्राप्त जनकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तक़रीबन 3500 फिट की ऊँचाई पर उड़ान भर रहे विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया. हादसे को लेकर अच्छी बात रही कि विमान चला रहे ट्रेनी पायलट जिसका नाम सिध्दार्थ टायटस है उसकी जान बच गई.

बता दें कि इस हादसे में  ट्रेनी पायलट की जान जरूर बच गई है. लेकिन उसे कुछ चोटें जरूर आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पायलट का  प्राथमिक उपचार किया और उसे आगे के इलाज के लिए बारामती भेज दिया गया है. वहीं विमान के बारे में बताया जा रहा है कि हादसे में विमान पूरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Share Now

\