महाराष्ट्र: 'जय श्रीराम' का नारा लगाने से इनकार करने पर शख्स की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भगवान राम के नाम पर एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जय श्रीराम का नारा लगाने से इनकार करने पर उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
औरंगाबाद: मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम (Lord Rama) के नाम पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. जय श्रीराम (Jai Shri Ram) के नाम पर पिटाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) से भगवान राम के नाम पर कथित रूप से एक शख्स की पिटाई करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद में कथित तौर पर एक शख्स की इसलिए जमकर पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने जय श्रीराम का नारा लगाने से इनकार कर दिया. इसके बाद यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया.
जय श्रीराम का नारा न लगाने पर युवक की पिटाई का मामला बेगमपुरा पुलिस थाने (Begampura Police Station) में दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में बेगमपुरा के पुलिस इंस्पेक्टर मधुकर सावंत (Madhukar Sawant) का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और इस मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही तथ्य सामने आएंगे.
जय श्रीराम न बोलने पर कथित तौर पर युवक की पिटाई-
हालांकि जय श्रीराम न बोलेन पर कथित तौर पर पिटाई करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक मदरसे के छात्रों ने कुछ अराजक तत्वों पर बैट से पीटने का आरोप लगाया था. पीड़ित छात्रों का कहना था कि उन्हें जय श्रीराम बोलने पर मजबूर किया गया था.
उन्नाव के अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर में जय श्रीराम का नारा लगाने से इनकार करने पर कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. खबरों के अनुसार, एक मुस्लिम युवक ने जब जय श्रीराम का नारा लगाने से मना कर दिया तो कथित तौर पर आरोपियों ने बीच सड़क पर पटक-पटक कर उसकी पिटाई की थी.