महाराष्ट्र: पुणे-सोलापुर हाइवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत
पुणे-सोलापुर हाइवे में ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत हो गई है. ये हादसा पुणे में कदम वावक वास्ति गांव के पास हाइवे पर हुआ है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में शुक्रवार देर रात बड़ा सडक हादसा हुआ है. यहां पुणे-सोलापुर हाइवे (Pune-Solapur Highway) में ट्रक और कार की टक्कर में 9 छात्रों की मौत हो गई है. ये हादसा पुणे में कदम वावक वास्ति गांव के पास हाइवे पर हुआ है. घटना की तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला आनन-फानन में मौके पर पहुंचा. सभी छात्र पुणे के यावत गांव के रहने वाले थे और रायगढ़ घूमने गए थे.
बताया जा रहा है कि वापस लौटते वक्त ड्राइवर ने कार पर से निंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई. सभी नौ छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी से शवों को निकालने के लिए भी टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हादसे के बाद पुलिस ट्रक से संबंधित जानकारी जुटा रही है और मृतकों के परिवारवालों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस शवों का पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी कर रही है. फिलहाल आरोपी ट्रक चालक का अभी कुछ पता नहीं चला है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.